सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की मीटिंग पार्टी ऑफिस के कर्पूरी सभागार में हुई। बैठक में सीएम नीतीश का दर्द छलक कर सामने आया वहीं जेडीयू नेताओं ने साफ-साफ कह दिया है कि हार बीजेपी की वजह से हुई न कि एलजेपी की वजह से। बीजेपी ने पीठ में छुरा भोंका है। साथ ही सीएम नीतीश ने विपक्ष के हमलों का जबाव देते हुए कहा कि हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. इसमें चिंता करने की कोई बात ही नहीं है. सीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम में जो कुछ हुआ उसे भूल जाइए और सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी. आप लोग इस बात का एहसास करके जनता के बीच में जाइए. हम लोग राजनीति सेवा के लिए करते हैं, स्वार्थ के लिए नहीं.
बता दें शनिवार को हुए कार्यकारिणी बैठक में हार पर मंथन हुआ. इस हार का ठीकरा भाजपा और लोजपा पर फोड़ा गया. सीएम ने कहा कि समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमलोगों को काम करना है. हमें जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबके लिए एक समान काम करना है. पटना में हुई JDU की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे कई उम्मीदवारों ने पराजय के लिए सहयोगी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. किसी ने हार के लिए खुलेआम भाजपा पर निशाना साधा तो किसी ने पार्टी को 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की नसीहत दी. इस बैठक में नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह सहित JDU के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में एक एक करके तमाम नेताओ ने अपनी राय रखी.
बता दें पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने बैठक में कहा कि हमारे कार्यकर्ता मायूस दिख रहे थे लेकिन गर्व की बात है कि हमारे नेता की चर्चा पूरे देश में है। चुनाव में हमलोग एलजेपी की रणनीति और बीजेपी के भ्रम से हारे हैं। हम घायल और कमजोर हुए हैं, लेकिन चाहते हैं कि 2005 और 2010 के चुनावों में अपने साथियों से जैसा गठबंधन था, बिहार के विकास के लिए वैसा ही गठबंधन रहे। वहीं बैठक में अभय कुशवाहा ने कहा कि हम चुनाव हारे नहीं, हराए गए हैं। अपने लोगों द्वारा छले गए हैं। हमलोग चुनाव में निष्ठापूर्वक काम करते हैं। 243 सीट पर लड़ने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। किसी के भरोसे रहने की जरूरत नहीं है। परसा से जेडीयू प्रत्याशी रहे चंद्रिका राय ने कहा कि दोस्त पीठ में छुरा घोंपता रहा और हम हंसते रहे।
Comments are closed.