City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कांग्रेस के कई जिलाध्यकों की होगी छुट्टी, नए सिरे से जिला अध्यक्षों की होगी तैनाती.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार कांग्रेस के कई जिलाध्यकों की होगी छुट्टी, नए सिरे से जिला अध्यक्षों की होगी तैनाती.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में जुट गई है. विधान सभा चुनाव के पहले संगठन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार  नए सिरे से जिला अध्यक्षों की तैनाती पार्टी करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार परफॉरमेंस के आधार पर पुराने जिला अध्यक्षों की छुट्टी होगी और नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जायेगें.विधान सभा चुनाव के पहले वैसे  नाकाबिल जिला अध्यक्षों की छुट्टी की जाएगी जो संगठन के लिए काम नहीं कर रहे या समय नहीं दे रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. वैसे सभी नाकाबिल जिला अध्यक्षों को चुनाव से पहले हटा दिया जाएगा.

बिहार में अधिकतर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के कार्यकाल के दौरान हुई थी.अब अशोक चौधरी जेडीयू के साथ जा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अशोक चौधरी के भक्तों की पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी. ऐसे लोगों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व को सौंपी गई है. पार्टी जिला कमेटियों के कामकाज की समीक्षा कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर के अलावा चारों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को जिला अध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दिल्ली में 14 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की रैली के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेत्रित्व आलाकमान को सौंपेगा.बिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो जिलाध्यक्ष के कामकाज की समीक्षा करेगा जहां जरूरत होगी वहां जिला अध्यक्षों को बदला जाएगा.मदन मोहन झा ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि काम के आधार पर ही पार्टी फैसला लेगी.उन्होंने कहा कि किसी को वेवजह न तो हटाया जाएगा और ना ही सिफारिश के आधार पर किसी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.