City Post Live
NEWS 24x7

राजीव गांधी के 74वीं जयंती पर बिहार कांग्रेस ने लांच किया “इंदिरा शक्ति ऐप”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर की घटना को देखते हुए बिहार कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बिहार कांग्रेस ने आज राजीव गांधी के जयंती पर इंदिरा शक्ति ऐप को लॉन्च किया. राजीव गांधी की 74वीं जयंती के मौके पर सदाकत आश्रम से शक्ति सिंह गोहिल ने लैपटॉप में बटन दबाकर इंदिरा शक्ति एप को लांच किया. एप के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे के इरादे से कांग्रेस प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रोफेसरों से मदद ले रही है. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल, कॉलेज की लड़कियों को भी आमंत्रित किया गया है.

इस ऐप की खासियत ये है कि इसमें चार नंबर फीड किए जा सकते हैं, जिसे संकट की स्थिति में महिला जैसे ही एसओएस बटन दबाएगी एक मैसेज चारों नंबर पर तुरंत चला जाएगा. साथ ही पहले नंबर पर कॉल भी चला जाएगा. साथ ही पीड़ित के जीपीएस लोकशन भी तुरंत चारों नंबर को मिल जाएगी. इतना ही नहीं महिला या बच्ची के एसओएस ( Save Our Souls) बटन दबाते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ ही पार्टी मुख्यालय को भी महिला का संदेश मिलेगा. यह एप जीपीएस युक्त होगा और इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.इंदिरा शक्ति' ऐप के जरिए बिहार में महिलाओं को सुरक्षित करेगी कांग्रेस

ऐप के लांच कर्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, विधान पर्षद में नेता डॉ. मदन मोहन झा के साथ ही कई प्रोफेसर और शिक्षक संयुक्त रूप से सदाकत आश्रम में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जाहिर है बिहार में बढती महिलाओं के साथ हिंसा को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियां राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं. जबकि कांग्रेस ने इस ऐप के जरिये महिलाओं की सुरक्षा की पहल की है. देखना है कि क्या यह ऐप इंसानी रूप में घुमने वाले भेडियों से महिलाओं को बचा पाती है या ये महज एक चुनावी स्टंट है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.