City Post Live
NEWS 24x7

कैबिनेट का फैसला: 11 फ़रवरी से बिहार विधानमंडल सत्र, कुल 12 एजेंडों पर लगी मुहर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कैबिनेट का फैसला: 11 फ़रवरी से बिहार विधानमंडल सत्र, कुल 20 एजेंडों पर लगी मुहर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संवाद में हुई. बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस दौरान साल 2019 के पहले विधानमंडल सत्र यानी बजट सत्र के आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गई. बिहार विधानमंडल के इस साल के पहले सत्र का आयोजन 11 से 20 फरवरी तक होगा. लोकसभा चुनाव की वजह से इस सत्र को छोटा ही रखा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस विधानमंडल सत्र में कुल सात बैठकें होंगी. कैबिनेट मीटिंग में  20 एजेंडों पर मुहर लगी है. महिला सुरक्षा के लिए लगेंगे CCTV. अंचल निरीक्षक के 711 पदों को मंजूरी दे दी गई है., PWD में 200 सहायक इंजीनियर की होगी बहाली. 4257 गेस्ट टीचर होंगे नियुक्त .MSDP योजना के तहत चहारदीवारी का निर्माण के लिए  8 करोड़ की अतिरिक्त राशि मंजूर हुआ है. सिंचाई भवन, पटना का जीर्णोद्धार होगा. इसके लिए 32.98 करोड़ की राशि मंजूर हुई है.

पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 49.83 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है. बिहार में भवन निर्माण की गुणवत्ता जांच के लिए नई प्रणाली विकसित की जायेगी.बिहार में भूदान भूमि वितरण जांच आयोग का गठन होगा.गया के तत्कालीन सहायक निबंधन IG अजय कृष्ण मिश्र को  अवैध शराब व्यापार करने के मामले में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.नालंदा में  107.33 करोड़ की लगत से 15 मेगावाट सोलर प्लांट लगेगा.इसके लिए निजी कंपनी के निवेश को हरी झंडी दे दी गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.