City Post Live
NEWS 24x7

कैबिनेट का फैसला: 45 एजेंडों पर लगी मुहर, प्लास्टिक पर लगा आज से प्रतिबन्ध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कैबिनेट का फैसला: 45 एजेंडों पर लगी मुहर, प्लास्टिक पर लगा आज से प्रतिबन्ध

सिटी पोस्ट लाइव ; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में आज सरकार ने 45 एजेंडों पर मुहर लगा दी है. आज के कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण  फैसले लिए गए. आज की कैबिनेट की बैठक में  बिहार में पलास्टिक को बैन करने का महत्पूर्ण फैसला भी लिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट की ओर पटना मेट्रो के लिए 17 हजार 887 करोड़ रुपये की स्वीकृत किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 45 एजेंडों पर सरकार ने मुहर लगा दी है. सरकार ने आज की बैठक में पेट्रोल और डीजल के दामो से त्रस्त जनता को राहत देते हुए इसपर लगने वाले वैट में कटौती का फैसला लिया है.  वही पटना मेट्रो को लेकर कैबिनेट ने 17 हजार 887 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दिया है. दूसरे फेज के काम को शुरू करने की भी मंजूरी दे दी है. किसानो के हक में फैसला लेते हुए कैबिनेट ने गुणवता  वाली बीजों को किसानों तक पहुचाने के लिए 70 हजार करोड़ की राशि मंजूर की है. वहीं खाद सुरक्षा को लेकर कैबिनेट ने 189 करोड़ की राशि मंजूर की है. वही सरकार ने इस बैठक में बागवानी के विकास को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 21.41 करोड़ की राशि स्वीकृत किया है.

 कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए अपातकालिन स्थिति में फसल की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान को 3 सिंचाई से बढ़ाकर 5 सिंचाई तक कर दिया है. रबी सीजन में गेहूं के लिए 3 से बढ़ाकर 4, मक्के के लिए 2 सिंचाई से इसे 3 सिंचाई अनुदान तक बढ़ा दिया गया हैं. इसके लिए सरकार ने 17500.00 रुपये की स्वीकृति दी है. कैबिनेट ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय और अन्य कृषि महाविधालय के वेतनमान को लेकर 51 करोड़ 68 हजार की राशि को मंजूरी दी है.आज से पलास्टिक पर पूरी तरह से बैन लग गया है. आजसे प्लास्टिक  कैरी बैग प्रतिबन्ध लग गया है.  पर्यावरण के लिए अभिशाप बन चुके पलास्टिक को कैबिनेट ने पूर्णतः बैन करने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने अपने फैसले में नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद की परसीमा में पलास्टिक के भंडारण, इसके अयात, विनिर्माण ओर भंडारण पर पूर्णतः रोक लगा दी है.कैबिनेट ने पटना मेंट्रो को लेकर भी आज अहम फैसला लिया है. अपने फैसले में कबिनेट ने पटना मेंट्रो को लेकर 17हजार 887 करोड़ की राशि को मजूर किया है

-बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान और एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 को मंजूरी दे दी गई है.-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योंजना के तहत विभिन्न मेंडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2 सौ 60 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.-बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में वाहनों के चालन के लिए चालक सिपाही के 7 पदों की स्वीकृति दे दी गई है.मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2018-19 में पास प्रति छात्राओं को 10 हजार रुपये देने के लिए 2 अरब 49 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.