City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने साधा सीएम पर निशाना -मुख्यमंत्री जी ,लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर आपको कौन सा मानसिक सुख प्राप्त हो रहा है ?”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी ने ट्विट किया है-“बिहार बोर्ड के घोटालों और विशुद्ध काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया. जो विषय छात्र ने लिया ही नहीं उसकी जगह दूसरे विषय का परिणाम आया .जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 की परीक्षा में 46 अंक आयें.”जेडीयू ने दिया जबाब -थोड़ी पढ़ाई लिखाई कर लो तेजस्वी .

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार बोर्ड के इंटर के रिजल्ट में धांधली के आरोप को लेकर प्रदेश के छात्र आंदोलित हैं.बोर्ड की सफाई उनके गले नहीं उतर रही है.अब तक इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप हैं .लेकिन विपक्ष ने इस मामले को लेकर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है. बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर मंगलवार को जमकर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने ट्विट कर जमकर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने ट्विट किया है-“बिहार बोर्ड के घोटालों और विशुद्ध काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया. जो विषय छात्र ने लिया ही नहीं उसकी जगह दूसरे विषय का परिणाम आया .जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 की परीक्षा में 46 अंक आयें.”

छात्रों का जीवन बर्बाद कर,लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद,का जीवन बर्बाद कर,लाखों छात्रों का जीवन,छात्रों का जीवन बर्बाद

तेजस्वी ने आगे ट्विट किया है- ”नीतीश जी ने उन्हें फ़ायदा पहुँचाने वाले अफ़सर ऐसी जगह बैठा रखे है जिन्होंने लाखों छात्रों के जीवन को बर्बाद कर दिया है.उन अफ़सरों के बच्चों की मार्कशीट में त्रुटियाँ क्यों नहीं है ?  नीतीश जी चुप क्यों है ? लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर आपको कौन सा मानसिक सुख प्राप्त हो रहा है ?”

तेजस्वी के इस ट्विट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि जो नौवीं कक्षा भी ठीक से पास नहीं कर सका ,वो क्या बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर उंगुली उठाएगा.पहले तेजस्वी थोड़ी पढ़ाई लिखाई कर लें फिर शिक्षा व्यवस्था पर बोलेन तो ठीक लगेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.