City Post Live
NEWS 24x7

इंटर छात्रों के बिहार बंद से आरजेडी का किनारा ,नहीं दिख रहा बंद का असर

आखिर आखिरी समय में आरजेडी ने क्यों ले लिया यूं टर्न ,बंद से क्यों कर लिया किनारा ?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार इंटर परीक्षार्थी छात्र संघ के आज के आयोजित बिहार बंद से आरजेडी ने किनारा कर लिया है.बंद का अभीतक कोई असर प्रदेश में नहीं दिख रहा है.गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर परीक्षार्थी छात्र संघ ने पहले 16 जून को बिहार बंद का एलान किया था.लेकिन बाद में आरजेडी की सलाह पर बंद की ईद की वजग से दो दिनों के लिए आगे बढाकर जब 18 जून को बिहार बंद का एलान किया गया था.लेकिन आज के बिहार बंद से अचानक आरजेडी ने अपना समर्थन वापस लेकर सबको हैरत में डाल दिया है.

आरजेडी के द्वारा समर्थन वापसी के कारण इस बंद का कोई असर अभीतक नहीं दिख रहा है.अचानक समर्थन देने से हाथ खिंच लेने से बंद समर्थकों का हौसला पस्त हो गया है.बंद को देखते हुए हर जगह पर चक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है लेकिन बंद समर्थक कहीं नजर नहीं आ रहे.सवाल उठता है –आखिर अचानक आरजेडी ने ऐसा क्यों किया ? सूत्रों का कहना है कि गया डॉक्टर फैमिली गैंगरेप काण्ड में पीडिता की पहचान उजागर करने के लगे आरोपों से आरजेडी बैकफूट पर आ गया है.उसके नेता डर गए हैं.उन्हें ये आशंका सता रही है कि बंद के दौरान अगर कुछ उल्टा हो गया या हिंसा हो गई तो सारे आरोप उसके ऊपर आ जाएगा.फिर उसके ऊपर जंगल राज दुहराने का आरोप लग जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.