City Post Live
NEWS 24x7

हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर को बड़ी राहत, एनआईए कोर्ट ने दी चुनाव लड़ने की इजाजत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर को बड़ी राहत, एनआईए कोर्ट ने दी चुनाव लड़ने की इजाजत

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक राजा पीटर को एनआईए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राजा पीटर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं और वे तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। पूर्व मंत्री को अब एक अंडरटेकिंग कोर्ट में जमा करना होगा. पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की एनआईए जांच जारी है. इस मामले में राजा पीटर फिलहाल जेल में हैं. वह तमाड़ से विधायक रह चुके हैं. इसलिए इस बार भी तमाड़ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर वो मुख्यमंत्री रहते हुए शिबू सोरेन को हरा चुके हैं.

बता दें कि रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने अप्रैल 2018 में राजा पीटर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. उनके अलावा नक्सली कुंदन पाहन सहित 15 नक्सलियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई. राजा पीटर पर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या कराने का आरोप है. इसके लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी की बात भी एनआईए की चार्जशीट में आ चुकी है. इस मामले में राजा पीटर पिछले दो साल से जेल में बंद हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.