City Post Live
NEWS 24x7

सुबह-सुबह पूर्णिया में हुई बड़ी लूट, मवेशी व्यापारियों की गाड़ी से उड़ाए 21 लाख रुपए

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक उनके द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. साथ ही वे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर पूर्णिया जिले से सामने आ रही है जहां, मवेशी व्यापारियों से मंगलवार की सुबह बड़ी लूट की गयी है. चोरों ने हथियार के बल पर उनसे करीब 21 लाख रुपये उड़ा ले गए हैं.

यह घटना जिले के बाढ़ प्रभावित टीकापट्टी थाना के गोड़ियर हाई स्कूल के पास सुबह 9 बजे की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ मवेशी व्यापारी मवेशी की खरीद-बिक्री के लिए खगड़िया से चपहरी हाट जा रहे थे. इसी दौरान गोड़ियर हाई स्कूल के पास दो बाइक पर 6 अपराधी सवार होकर आये. उन सभी अपराधियों ने व्यापारियों को हथियार के बल पर स्कॉर्पियो रुकवा ली और उनसे रुपए लूट लिए.

वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद टीकापट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार और कटिहार की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही वे इस घटना की जांच में जुट गई है. इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि, अब तक इस मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. केवल व्यापारी द्वारा 21 लाख रुपए की लूट की बात बताई गयी है. पुलिस का कहना है कि, जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.