City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री मुकेश सहनी की सरकार से बड़ी मांग, मिस काल करके जनता से मांगा समर्थन.

अति पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण 18 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत किये जाने की सरकार से कर दी है मांग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहा है लेकिन वीआइपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार में बवाल मचाये हुए हैं.गुरुवार को सहनी ने अति पिछड़ा समाज के नाम एक खुला पत्र भी लिखा. उन्होंने कहा बिहार सामाजिक न्याय के मामले में देश में अग्रणी राज्य रहा है. कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में पिछड़ा-अति पिछड़ा के हित में आरक्षण लागू किया. उसके बाद कई जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में जोड़ा गया. बावजूद आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ा. शिक्षा, नौकरी, राजनीति, हर जगह पुरानी अति पिछड़ी जातियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

विकासशील इनसान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सह पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने अति पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण 18 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत किये जाने की मांग की है.सहनी ने कहा कि अपनी मांग के समर्थन में सरकार को 50 लाख पत्र भी भेजेंगे. गुरुवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कर्पूरी संकल्प महाभियान की शुरुआत भी की. उन्होंने कहा कि जितनी आबादी है उस अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के अंदर भी अंदरुनी बंटवारा समय की मांग है. वे उसी समाज से आते हैं इसलिए उसके दर्द से परिचित हैं.

सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद 2020 के विधानसभा चुनाव और 2022 के यूपी चुनाव में 33 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार पिछड़ी जातियों से दिए हैं. जातिगत जनगणना का भी समर्थन करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जाति आधारित जनगणना से बिहार का संपूर्ण विकास होगा. सहनी ने कर्पूरी संकल्प महाभियान के तहत पांच अधिकार रथ भी रवाना किया.उन्होंने कहा कि ये रथ गांव-गांव जाकर अति पिछड़ा का जागृत करने का काम करेगें.उन्होंने मिस काल के जरिए भी लोगों से समर्थन मांगा. इसके लिए 7071982982 नंबर भी जारी किया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.