सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में सुरक्षित पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग विशेष तैयारी कर रहा है.राज्य निर्वाचन आयोग मतदान और मतगणना तक कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम करने में लगा है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर करीब दो लाख मतदानकर्मियों को कोरोना किट (Corona Kit) उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मतदानकर्मियों को कोरोना किट दी जाएंगी.
पंचायत चुनाव को लेकर मॉस्क, सेनेटाइजर, फेसशील्ड व अन्य सामग्रियां खरीदी जाएंगी. जिला स्तर पर जिला प्रशासन व सिविल सर्जन की देखरेख में ये सामग्रियां वितरित की जाएंगी. इसके लिए हर जिले में एक मेडिकल टीम का गठन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अब प्रदेश में कम हो गए हैं. इसके बावजूद भी हमें सावधानी बरतने की जरुरत है. खास कर चुनाव के समय कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर हाई अलर्ट रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान पिछले साल बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ था. तब राज्य में चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक संक्रमण के विस्तार को रोकने व बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में सहयोग किया था. इस बार भी अगस्त से अक्टूबर के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा है. इस बार पंचायत चुनाव में करीब छह करोड़ ग्रामीण मतदाता शामिल होंगे. मतदानकर्मियों के साथ मतदाताओं के लिए भी सभी बूथों पर पानी, साबुन, सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की जाएंगी.
Comments are closed.