सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर मचे घमाशान के बीच चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल कर बड़ा संकेत दिया है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने संगठन विस्तार को नया स्वरूप देते हुए बड़ा बदलाव कर अकेले चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी का संकेत दे दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने कई जिलों में अध्यक्ष बदल डाले हैं.हटाए गए जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने नए जिला अध्यक्ष और जिला प्रधान महासचिव की सूची जारी कर दी है. पटना महानगर का जिला अध्यक्ष दिनेश राज पासवान को बनाया गया है जबकि जिला प्रधान महासचिव आदित्य राज बनाए गए हैं. इसके अलावे पटना पूर्वी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह बनाए गए हैं .पटना पश्चिम में की जिम्मेदारी चंदन यादव को दी गई है. देवेंद्र कुमार झा को दरभंगा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. समस्तीपुर का जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय को बनाया गया है. बेगूसराय की खबर प्रेम कुमार पासवान सुपौल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बनाए गए हैं.
मतलब साफ़ है कि चिराग पासवान 2005 के चुनाव की तर्ज पर 2020 का चुनाव लड़ना चाहते हैं. वो BJP के साथ गठजोड़ कर JDU के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं.2005 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के साथ LJP का गठजोड़ था लेकिन RJD के साथ नहीं था.मतलब साफ़ है चिराग बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और खुद की पार्टी के नुकशान की कीमत पर भी JDU को हराना चाहते हैं.
Comments are closed.