City Post Live
NEWS 24x7

जीतन राम मांझी बड़ा ऐलान, लालू यादव और उदय नारायण चौधरी पर बड़ा हमला

राबडी देबी ने लालू यादव से कहा था कि जीतन राम मांझी को CM की कुर्सी से हटाने का मत करिए पाप.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन से बाहर होने के बाद चुप्पी साधकर बिहार की राजनीति का हॉटकेक बने हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने एक महीने बाद पहलीबार मुंह खला है.जीतन राम मांझी ने सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर-इन-चीफ श्रीकांत प्रत्यूष के साथ एक ख़ास बातचीत में अपनी आगे की राजनीति के कई अहम् राज खोल दिए हैं.जीतन मांझी ने कहा कि बिहार के सभी छोटे दल हैं चाहे वो बाम दल हों या फिर बसपा, सपा ,एनसीपी और ओवैशी की पार्टी MIM सभी उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं बल्कि यशवंत सिन्हा और पप्पू यादव भी उनके संपर्क में हैं.यशवंत सिन्हा के तीसरे मोर्चे का नेत्रित्व करने का भी ऑफर है. मांझी ने कहा कि उनकी बात JDU के साथ भी चल रही है. उन्होंने सुशील मोदी की भी तारीफ़ हुए  हुए कहा कि उन्होंने भी हमेशा उनका समर्थन किया है.

जीतन राम मांझी की बातों से साफ़ है किउनकी बात JDU के साथ चल रही है.अगर सम्मानजनक समझौता हुआ तो JDU के साथ ही जायेगें नहीं तो यशवंत सिन्हा के त्त्सरे मोर्चे का नेत्रित्व करेगें.मांझी ने आज साफ़ कर दिया कि JDU के साथ समझौते के लिए वो 29 अगस्त तक इंतज़ार करेगें और 30 अगस्त को अपना फैसला जरुर सूना देगें. मतलब साफ़ है अभी भी मांझी को JDU के साथ समझौते की उम्मीद है.अगर समझौता नहीं हुआ तो वो तीसरे मोर्चे के साथ जायेगें. महागठबंधन के साथ अब नहीं जायेगें.

जीतन राम मांझी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव और RJD के दलित नेताओं पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि लालू यादव ने ही उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाया जबकि राबडी देबी ने उनसे कहा था कि ये पाप मत कीजिये.फिर भी लालू यादव ने जीतन राम मांझी को सीएम की कुर्सी से हटाने का पाप किया.मांझी ने कहा कि RJD के दबे दलित नेता उदय चौधरी उस समय विधान सभा अध्यक्ष थे.वो चाहते तो उनकी कुर्सी बचा सकते थे.लेकिन उन्होंने उनकी CM की कुर्सी छीन ली.मांझी ने कहा कि एक दलित को CM की कुर्सी से हटानेवाले लालू यादव और उदय नारायण चौधरी किस मुंह से दलितों के हितैषी होने का दावा कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.