City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा के हथियार वाले बयान पर बोली बीजेपी-‘हथियार वालों के दिन लद गये बिहार में’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उपेन्द्र कुशवाहा के हथियार वाले बयान पर बोली बीजेपी-‘हथियार वालों के दिन लद गये बिहार में’

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खून-खराबे की धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हुई तो हमारे समर्थक और कार्यकर्ता हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल है। कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि हथियार चलाने वालों के दिन अब बिहार में लद गये हैं। हथियार चलाने वालों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा मिली है वे जेल में हैं।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जिस दल के सहयोगी या सारथी बने हैं उन को लगता है कि बिहार को उसी स्थिति में लाना चाहते हैं जो पूर्व में था। चुनाव और मतगणना चुनाव आयोग कराता है अभी से वे डर रहे हैं। उन को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि बिहार की जनता अब खून खराबे को बर्दाश्त नहीं करेगी। खून खराबे वाले दौर से बिहार उबर चुकी है। वे बिहार को अव्यवस्थित करना चाहते हैं अगर कोई अनहोनी होती है तो उपेन्द्र कुशवाहा जिम्मेवार होंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.