आरएलएसपी के टिकट पर जमुई से चुनाव लड़ेंगे भूदेव चौधरी, ‘कुशवाहा’ ने थमाया सिंबल
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में भले हीं सीटों का औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन उम्मीदवारों को सिंबल बंटना शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने एक उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है। जमुई से भूदेव चैधरी रालोसपा के उम्मीदवार होंगें। भूदेव चैधरी ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी जैसे जानदार और शानदार नेता हैं। जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है। आरएलएसपी के टिकट पर मैं जमुई से चुनाव लड़ूंगा
भूदेव चैधरी ने कहा कि बिहार के लोग बहुत जागरूक हैं और महागठबंधन की भारी बहुमत से जीत होगी। मुझे पार्टी का सिंबल मिल गया है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी लोग मिलकर मुझे जिताने में मदद करेंगे। महागठबंधन के सभी नेता-कार्यकर्ता पदाधिकारी मेरे पक्ष में प्रचार के लिए उम्मीदवार उतरेंगे। भूदेव चैधरी ने कहा कि 25 मार्च को मैं नामांकन करूंगा और महागठबंधन के तमाम नेताओं से मेरी बातचीत हो गयी है और वे सभी मेरे नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे।
Comments are closed.