City Post Live
NEWS 24x7

लालू से मिलने के बाद भोेला यादव का आरोप-‘जेल मैनुअल के मुताबिक नहीं मिल रही सुविधा’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू से मिलने के बाद भोेला यादव का आरोप-‘जेल मैनुअल के मुताबिक नहीं मिल रही सुविधा’

सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद राजद विधायक भोला यादव ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। लालू से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियांे से बातचीत करते हुए भोला यादव ने कहा कि लालू को जेल मैन्युअल के मुताबिक सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर लालू प्रसाद के इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

राजद विधायक भोला यादव ने आगे बोलते हुए राज्य सरकार, जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन से मांग की है. उन्होंने मांग की है कि लालू प्रसाद को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी भोला यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद झारखंड में महागठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगा. भोला यादव ने कहा कि झारखंड में किसी और गुट का कोई जनाधार नहीं है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए आज राजद के कई नेता रांची पहुंचे हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और रघुवंश यादव भी लालू से मुलाकात के लिए आज रांची गए हैं. वहीं लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज तेजस्वी भी अपने पिता से मुलाकात कर सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.