City Post Live
NEWS 24x7

भारत बंद ने ले ली मासूम की जान, पटना औरंगाबाद में जमकर हुई गुंडागर्दी

भारत बंद को लेकर बीजेपी ने उठाया सवाल- ये जनता के लिए बंद था या गुंडागर्दी की नुमाईश थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भारत बंद ने ले ली मासूम की जान, पटना औरंगाबाद में जमकर हुई गुंडागर्दी

सिटी पोस्ट लाइव : नेताओं के लिए जान से ज्यादा जरुरी भारत बंद है. आज के भारत बंद को बिहार के लोग नहीं बुल पायेगें. बंद के दौरान जिस तरह से राजधानी पटना में सरेआम गुंडागर्दी की गई. लोगों को पिटा गया. वाहों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.सबसे ज्यादा उत्पात तो पप्पू यादव के समर्थकों ने मचाई. राजधानी पटना की जिन सडकों से होकर वो गुजरे ,आतंक मचा दिया. जमकर तोड़फोड़ की. जो रास्ते में गाड़ियों से जाते मिला चाहे वह परिवार के साथ ही क्यों न हो, उन्होंने उसके ऊपर हमला कर दिया.

दूसरी बड़ी वारदात जहानाबाद में हुई. जहानाबाद में एक पिता अपनी नन्ही सी बीमार बच्ची को लेकर सड़क पर एम्बुलेंस का इंतज़ार करता रहा. लेकिन बंद समर्थकों ने अम्बुलेंस उसके पास नहीं पहुँचाने दिया. पिता की गोद में इस नन्हीं मासूम  बिटिया ने अस्पताल नहीं पहुँच पाने की वजह से दम तोड़ दिया.बच्ची की मौत के बाद पिता बच्ची की शव को घर ले जाने के लिए भी घंटों वाहनों का इंतज़ार सड़क किनारे होकर करता रहा. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. डर से कोई ऑटो चालाक उसे घर ले जाने को तैयार नहीं हुआ.

भारत बंद के दौरान हुई इस गुंडागर्दी पर बीजेपी ने जमकर पलटवार किया है. बीजेपी नेता कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं.बंद के दौरान अब्म्बुलेंस रोके जाने से बच्ची की हुई इस मौत के लिए कौन जिम्मेवार है? बंद के दौरान जिस तरह से पटना में गुंडई हुई, लोगों को मारा पिटा गया, उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया गया, उसके लिए कौन जिम्मेवार है? ये बंद किसके लिए आयोजित था जनता के लिए या फिर जनता के ऊपर गुंडई करने के लिए.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा बंद की सफलता का दावा करनेवाले राहुल गांधी क्या बंद के दौरान बच्ची की हुई मौत और गुंडई की भी जिम्मेवारी लेगें. उन्होंने कहा कि जनता की परेशानियां हैं.लेकिन क्या जनता के ऊपर इस तरह से गुंडागर्दी करने से जनता की समस्या का समाधान होगा? जेडीयू प्रव्कत्ता नीरज कुमार ने भी जहानाबाद में बच्ची की हुई मौत के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेवार टहह्राया है. नीरज ने कहा कि ये भारत बंद जनता के लिए था या अपनी गुंडागर्दी की ताकत की नुमाइश के लिए?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.