City Post Live
NEWS 24x7

भईया तेजप्रताप के चरणों में फिर झुके तेजस्वी, सरस्वती पूजा पर लिया आर्शिवाद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भईया तेजप्रताप के चरणों में फिर झुके तेजस्वी, सरस्वती पूजा पर लिया आर्शिवाद

सिटी पोस्ट लाइवः राजद के कृष्ण और अर्जुन एक बार फिर एक साथ नजर आए। बात बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की। तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की एक पहचान और है कि वे लालू-राबड़ी के बेटे हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आर्शिवाद लिया। मौका सरस्वती पूजा का था इसलिए पटना के विभिन्न छात्रावासों में तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक साथ मां सरस्वती के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें देखकर तेज-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे भी लगे। तेजप्रताप यादव ने देर तक रूककर छात्रावास में छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शािमल हुए। उन्होंने कहा कि हमेशा से हीं सरस्वती पूजा करते आया हूं। उन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। दरअसल भले हीं मौका सरस्वती पूजा का हो लेकिन जब बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के दो भाई एकसाथ एक मंच पर नजर आते हैं तो यह कोशिश भी दिखती है कि संदेश दिया जाए कृष्ण-अर्जुन साथ हैं इसलिए महाभारत में जीत तय है।

यह दावा भी रहा है तेजप्रताप यादव का कि बिना कृष्ण के अर्जुन की लडाई अधूरी है और मैं कृष्ण हूं और अपने अर्जुन तेजस्वी के साथ हूं। हांलाकि कई मौकों पर यह कयास लगे हैं, खबरें आयी हैं कि दोनों भाईयों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन तब इन खबरों को खुद इन दोनों भाईयों ने हीं विराद मे दिया है खारिज कर दिया है। जब भी ऐसी खबरें या ऐसी बातें सामने आयी है तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को वो तस्वीर भी सामने आ जाती है जब दोनो भाई यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि बिहार की महाभारत में कृष्ण-अर्जुन साथ हैं और संभवतः कल भी यही संदेश देने की कोशिश हुई है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.