सिटी पोस्ट लाईव: जोकीहाट चुनाव के परिणाम आने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गयी है. एक तरफ जहाँ तेजस्वी यादव कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे नीतीश कुमार पर तंज कसने का तो वहीँ जेडीयू भी जमकर पलटवार कर रहे हैं. गौरतलब है कि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के शैक्षणिक योग्यता पर चुटकी लेते हुए कहा था की – “मुझे इस बात पर भी संदेह होता है कि तेजस्वी आठवी पास भी हैं या नहीं”. अब तेजस्वी पर कोई ऐसी टिप्पणी करे और उनके खेमे से कोई पलटवार ना हो, ऐसा हो सकता है क्या?
राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने जेडीयू के बेतुके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- “जेडीयू प्रवक्ताओं में संस्कार की कमी है”. इतना ही नहीं भाई वीरेन्द्र ने तेजस्वी की तुलना कालिदास और तुलसीदास से कर दी और कहा कि-” इन दोनों के पास भी कोई डिग्री नहीं थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कई बड़े ग्रन्थ लिखे”. इसके साथ ही उन्होंने नितीश कुमार और जेडीयू के सभी नेता को चैलेंज तक दे दिया. भाई वीरेन्द्र ने कहा -“कोई भी गांधी मैदान में आकर किसी भी भाषा में तेजस्वी यादव से डीबेट कर ले, अगर तेजस्वी हार जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे”
यह भी पढ़ें – “का नीतीश चच्चा जी! अंतरात्मा अभिओ जागी की ना”-तेजस्वी यादव
Comments are closed.