बंगाल की मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए : कैलाश विजयवर्गीय
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। इस मामले को गंभीरता पूर्व लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नैतिकता के आधाऱ पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहीं। वह शनिवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल की हालात काफी खराब है। बंगाल में चार दिनों के भीतर भाजपा के आठ कार्यकर्ताओं और लोकसभा चुनाव के बाद से 30 हत्या हो चुकी है। यहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं दे सकती है, लेकिन प्रजातांत्रिक तरीके से इसका विरोध जरूर किया जायेगा। इस मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर बंगाल से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जायेगी।
Comments are closed.