चमकी पर सदन में राबड़ी का गुस्सा-‘बेहया हैं नीतीश और मंगल पांडेय, सदन में माफी मांगे
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मासूमों की मौत को लेकर बिहार की सियासत गर्म है और इसकी गर्माहट बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र में भी महसूस की जा रही है। सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जब सदन पहुंची तो उन्होंने चमकी बुखार को लेकर पीएम मोदी के बयान के सहारे सीएम नीतीश कुमार पर बेहद आक्रामक हमला किया।
बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि ़़चमकी बुखार से बिना इलाज वाले मरने वाले बच्चों की कोई गिनती नहीं हुई। सिर्फ अस्पताल में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा सामने आया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में कबूला बुखार से मासूमों की मौत सरकार की नाकामयाबी है और शर्मनाक है। जैसे पीएम मोदी ने कबूल किया वैसे हीं नीतीश को भी बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और विफलता स्वीकार करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को सदन में बच्चों की मौत के लिए माफी मांगनी चाहिए। गरीबों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बेहया हैं। सीबीआई या कोई केन्द्रीय एजेंसी इस पूरे मामले की जांच करे। बच्चे लगातार कुपोषण के शिकार होते रहे। अनाज वितरण की सरकारी व्यवस्था में भी बड़ी गड़बड़ी है। दोषी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मासूमों की मौत के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार दोनों दोषी है।
Comments are closed.