बालिका गृहकांड पर विपक्ष हमलावर, तेजस्वी बोले-‘नीतीश की पार्टी का सदस्य था ब्रजेश ठाकुर’
सिटी पोस्ट लाइवः बालिका गृहकांड को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज चैथे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बुखार की वजह से सत्र के शुरूआती तीन दिनों तक सदन नहीं पहुंच पाने वाले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सदन पहुंचे थे और बालिका गृहकांड को लेकर सरकार पर हमलावर थे। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब बालिका गृहकांड को लेकर इतनी गंभीर है तो क्या बिहार सरकार को जवाब नहीं देना चाहिए? पहली बार किसी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने इतनी तगड़ी फटकार लगायी है। बालिका गृहकांड में सीएम नीतीश कुमार सीधे अभियुक्त हो सकते हैं क्योंकि नीतीश कुमार के पार्टी के सदस्य थे ब्रजेश ठाकुर, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ ब्रजेश ठाकुर की नजदीकियां थी। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से ब्रजेश ठाकुर बातचीत करता रहा है हम उस नंबर को सार्वजनिक करेंगे।
सीबीआई के अधिकारी बदले गये उसी रात को मनोरमा देवी के घर से चोरी हो जाती है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे रहते हैं। केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार है तो हम किससे सवाल पूछें। सीबीआई से पूछकर सरकार बताएं सृजन घोटाला में जांच कहां तक पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और बिहार की पुलिस इनके तोते हैं। सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था का दुरूपयोग किया जाता रहा है। नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अधिकारियों को बचाने के लिए हुआ बालिका गृहकांड में लगे सीबीआई अधिकारी का तबादला कर दिया गया।
Comments are closed.