City Post Live
NEWS 24x7

अनर्गल आरोप लगाना बाबू लाल का पुराना इतिहास : प्रतुल शाहदेव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अनर्गल आरोप लगाना बाबू लाल का पुराना इतिहास : प्रतुल शाहदेव
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी काअनर्गल आरोप लगाने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने अर्जुन मुंडा के सरकार पर भी बड़े बड़े आरोप लगाए थे जो कभी सिद्ध नहीं हुए। इसी तरह रविंद्र राय के मामले में भी उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाया था। श्री शाहदेव ने कहा कि असल में 1 वर्ष के भीतर 4 चुनाव हार जाने के बाद बाबूलाल मरांडी जी की राजनीतिक जमीन खिसक गई है और वह इसी तरह के बयान देकर समाचार पत्र में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस शाह ब्रदर्स मामले की बात बाबूलाल कर रहे हैं उसने अदालत में 100प्रतिशत भुगतान करने का लिखित एफिडेविट दिया है और ढाई सौ करोड़ में से 33प्रतिशत की राशि जो 80 करोड़ होती है वो इस माह में जमा भी हो रहे हैं। बाकी राशि किस्तों में जमा करने की बात है ।श्री देव ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले में कंपनी के द्वारा शत प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाना है जबकि स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के द्वारा 1400 करोड़ के विरुद्ध सिर्फ 200 करोड़ के भुगतान पर राहत मिली है। कोल इंडिया को शून्य भुगतान पर न्यायालय से राहत मिली हुई है ।हिंडालको के मामले में न्यायालय के द्वारा 33प्रतिशत भुगतान के साथ पर राहत दी गई है।प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह बड़ा आश्चर्यजनक विषय है कि इन मामलों के बारे में बाबूलाल मरांडी ने कोई मुद्दा नहीं उठाया। जब उच्च न्यायालय के डबल बेंच में  शाह ब्रदर्स के द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली है तो बाबूलाल मरांडी को व्यक्तिगत कारणों यह पच नही रहा।  शाहदेव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा उड़ीसा के मामले में दिए निर्णय को झारखंड लागू करने वाला पहला राज्य बना।उन्हों ने कहा कि शाह ब्रदर्स के मामले में भी राज्य सरकार ने शुरुआत में आपत्ति की थी पर जब कंपनी ने कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करके शत-प्रतिशत भुगतान का वादा किया तब सरकार ने उचित निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अधूरी जानकारी के आधार पर सनसनीखेज न्यूज़ पैदा करना चाहते हैं। महाधिवक्ता का पद एक संवैधानिक गरिमामय पद होता है और उस पर इस तरीके के बेबुनियाद आरोप लगाकर बाबूलाल जी राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.