City Post Live
NEWS 24x7

‘बबुआ बाबूजी से पूछ ल…, 1990 में बीजेपी का समर्थन मांगने बीजेपी आॅफिस गये थे लालू’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘बबुआ बाबूजी से पूछ ल…, 1990 में बीजेपी का समर्थन मांगने बीजेपी आॅफिस गये थे लालू’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर हो रहे सिलसिलेवार खुलासों से बिहार की राजनीति में भूचाल है। लालू यादव ने पहले अपनी किताब गोपालगंज टू रायसीनाः माई पाॅलिटिकल जर्नी में यह खुलासा किया कि नीतीश कुमार बीजेपी को झटका देकर दुबारा महागठबध्ंान में आना चाहते थे और इसके लिए प्रशांत किशोर को दूत बनाकर लालू के पास भेजते थे। आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह खुलासा किया कि लालू सीबीआई की कार्रवाई से बचने के लिए अरूण जेटली के पास अपना दूत भेजते थे।

बिहार की राजनीति पहले हीं इन खुलासों से उबल रही थी कि अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक और खुलासा कर दिया है। तेजस्वी पर हमला बोलते हुए नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बबुआ, जेल में जा के आपन बाबूजी से पूछ ल..।। 1990 में जब लालू जी मुख्यमंत्री बने थे, तब 39 एमएलए के समर्थन के लिए भाजपा कार्यालय गये थे…उनके समर्थन के बाद हीं आपके पिता मुख्यमंत्री बन सके थे…काहे अकबका जा रहे…।।’ जाहिर है जेडीयू प्रवक्ता नीरज के इस खुलासे के बाद भी बिहार की राजनीति में भूचाल तय है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.