‘अवैध संपत्ति के सवाल पर जबान लड़खड़ाने लगती है बबुआ, लोगों को लालटेन नहीं एलईडी चाहिए’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। अक्सर तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर अवैध संपत्ति को लेकर निशाना साधने वाले नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज भी कसा है और लिखा है कि बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है इसलिए बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है बल्कि बिहार को एलईडी लाइट्स की जरूरत है।
जब भ्रष्टाचार की बात हो या अवैध सम्पत्तिसृजन की तो बबुआ @yadavtejashwi जी की जुबान लड़खड़ाने लगती है.!इतनी कम उम्र में इतने अकूत सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए? इसे भी तो बता दें!!
बबुआ, बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है,अब यहां के लोगों को 'लालटेन' नही 'एलईडी' चाहिए.!#RJD— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 2, 2019
नीरज कुमार ने आज अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ जब भ्रष्टाचार की बात हो या अवैध सम्पत्ति सृजन की तो बबुआ जी की जुबान लड़खड़ाने लगती है! इतनी कम उम्र में इतने अकूत संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? इसे भी तो बता दें। बबुआ, बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है, अब यहां के लोगों को लालटेन नहीं एलईडी चाहिए।
Comments are closed.