City Post Live
NEWS 24x7

वादा याद दिलाने पर भड़क गए बाबा, लोगों से बैनर छीनकर फाड़ डाला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वादा याद दिलाने पर भड़क गए बाबा, लोगों से बैनर छीनकर फाड़ डाला

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को एकबार फिर जनता जनार्दन पर गुस्सा आ गया है.बक्सर (Buxar) के सर्किट हाउस में जब लोगों ने उनसे मिलकर बक्सर सदर अस्पताल (Buxar Sadar Hospital) में सुविधाओं को बहाल करने के उनके वायदे को याद दिलाया तो भड़क गए. मंत्री को सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ दिव्यांग जैसे ही उनका वादा याद दिलाने पहुंचे बाबा भड़क गए.

हाथों में बैनर लेकर समाजिक कार्यकर्ता मंत्री जी के उस वादे को याद दिलाने सर्किट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने उन्हें 2 महीने किये गए वायदे की याद दिलाया तो बाबा भड़क गए. वादे के अनुसार मंत्री को बक्सर सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा को बहाल करने की बात की गई थी. इसके लिए मशीन भी सदर अस्पताल में लाकर महीनों से रखी गई है, लेकिन उसे अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाया जा सका है.इन्हीं बातों को याद दिलाने के दौरान मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर कुछ इस कदर भड़के उन्होंने अपना आपा खो दिया.सामाजिक कार्यकर्ताओं को देखते ही गुस्से से लाल अश्विनी कुमार चौबे ने उनके हाथों से बैनर छीनकर फाड़ दिया और फिर उन्हें भाग जाने का फरमान सुना दिया.

हालांकि अपना अपमान होते देख सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता रामजी सिंह के साथ आए दिव्यांग जनों ने इसका विरोध किया. इसे सांसद के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बताते हुए खुद को अपमानित करने का मंत्री पर आरोप लगाया.बक्सर के सर्किट हाउस में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया गया. इस बीच अपमानित होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.