City Post Live
NEWS 24x7

पटना के अयांश का होगा इलाज ! 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए सांसद रामकृपाल मिले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मासूम अयांश को बचाने के लिए मदद के तमाम हाथ उठ रहे हैं। अयांश के मम्मी-पापा को लगातार आर्थिक मदद मिल रही है। इस बीच पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने अयांश की 16 करोड़ की इंजेक्शन के इंतजाम के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मिलकर अयांश के इलाज का आग्रह किया है।

सांसद रामकृपाल यादव ने फेसबुक और ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि आज नई दिल्ली के निर्माण भवन में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख एल. मांडविया जी से मिलकर पटना के अयांश सिंह के लिए 16 करोड़ की इंजेक्शन के सहायतार्थ के लिए आग्रह किया। स्पाइनल मस्कुलर स्ट्रोफी (SMA) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर के रूपसपुर निवासी श्री आलोक सिंह और श्रीमती नेहा सिंह के 10 माह के पुत्र अयांश से पिछले दिनों उनके घर जाकर मिला था। अयांश के इस बीमारी की पुष्टि बैंगलोर के ख्यातिलब्ध संस्थान NIMHANS ने की है। मासूम अयांश जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए यही मेरा प्रयास है।

पटना में 10 माह का मासूम अयांश इस समय 16 करोड़ रुपये के एक इंजेक्शन का इंतजार कर रहा है।जिससे उसे नयी जिंदगी मिल सकती है। अयांश स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम के बीमारी से जूझ रहा है। अयांश के माता-पिता इतनी बड़ी रकम को जुटाने के लिए सरकारी तंत्रों से आग्रह कर रहे हैं और इसके साथ ही क्राउड फंडिंग की मदद भी ले रहे हैं। उन्हें लोगों के द्वारा आर्थिक मदद भी मिल रही है जो अब करोड़-दो करोड़ के पार जा चुकी है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.