नक्सली का ललन सिंह के साथ फोटो वायरल, मंत्री ने कहा- नहीं जनता हूं इसे
राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कौन है दिनेश यादव
नक्सली का ललन सिंह के साथ फोटो वायरल, मंत्री ने कहा- नहीं जनता हूं इसे
सिटी पोस्ट लाइव : डिजिटल मीडिया के ज़माने में इंसान की हर गतिविधियां किसी न किसी रूप में कैमरे में कैद हो ही जाती है। जो वायरल होकर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों तक पहुँचती है। विडियो या तस्वीर अच्छी हो तो नाम होता है। वरना बदनामी के अलावे कुछ नहीं मिलाता। कुछ ऐसी ही घटना जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह के साथ हुई है। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं. दरअसल दो राज्यों के कई जिलों में वांछित जिस नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो इलाके में पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम घुमा करता था।
कथित नक्सली का कद्दावर मंत्री ललन सिंह के साथ फोटो वायरल हुआ है। मुंगेर पुलिस ने नक्सली होने के आरोप में बीते बुधवार को दिनेश यादव को गिरफ्तार किया। एएसपी का कहना है कि बीते 30 मई की रात खड़गपुर झील के एक निर्माण कार्य में लगे चार पोकलेन और तीन हाईवा को आग के हवाले करने वालों में वह भी शामिल था।
मामला चर्चा में तब आया जब गत 21 मई को दिनेश ने लखीसराय जिले के मननपुर बाजार में एक भव्य समारोह के दौरान सूबे के कद्दावर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का स्वागत किया। उस दौरान भी वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा। गिरफ्तारी के बाद मुंगेर पुलिस ने बयान जारी किया कि दिनेश यादव को गंगटा जंगल से पकड़ा गया है। मुंगेर के एएसपी (अभियान) के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी थी। वहीं, गिरफ्तार दिनेश के बारे में पुलिस का यह भी कहना है कि वह कई अन्य मामलों में वांछित था, जिसकी तलाश बिहार के अलावा झारखंड की पुलिस कर रही थी।
सूत्र बताते हैं कि दिनेश ने पहले भी मंत्री ललन सिंह के साथ कई तस्वीरें खिंचा रखी हैं। दिनेश ललन सिंह के पटना स्थिति निजी कार्यालय में भी आया-जाया करता था। इस वायरल तस्वीर के बाद राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल मच गयी है। राजीव रंजन उर्फ़ लालन सिंह ने सफाई में कहा कि ‘21 मई को लखीसराय के दर्जनों गांवों में मेरा कार्यक्रम था। कुंदर बराज का निरीक्षण करने गया था, साथ में जिला प्रशासन की पूरी टीम थी। चानन बराज को लेकर 35-40 जगह हजारों लोगों ने हमारा स्वागत किया। उस भीड़ में कौन कहां खड़ा था, किसने कहां स्वागत किया मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं है. वहीं मुंगेर सासंद वीणा देवी ने कहा की JDU के नेता और मंत्री नक्सली को बढ़ावा और संरक्षण देते हैं। जिसका जीता-जागता साबुत यह वायरल तस्वीर है.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
https://archive.citypostlive.com/hardcore-naxalite-dinesh-yadav/
Comments are closed.