‘अपनी अंतरात्मा जगाइए नीतीश जी नहीं तो 2020 में जनता सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ा देगी’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएबी को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। माधव आनंद ने पार्टी के फैसले पर विरोध जताने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की तारीफ भी की है और उन्हें साथ आने का न्यौता भी दिया है। माधव आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस तरीके से आक्रामक रूख अपनाया है मैं उनकी तारीफ करता हूं। नीतीश कुमार जी को याद होना चाहिए कि 2015 में वे किस आधार पर सत्ता में आए थे, किन लोगों ने उन्हें वोट दिया था आज उन्हीं लोगों को नीतीश कुमार ने छला है।
माधव आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जो कहा वो ठीक कहा। धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है। मैं तो हमेशा कहता हूं की नीतीश कुमार बीजेपी की बी टीम है। जो संघ की नीति है वही नीति नीतीश कुमार की भी है। अगर प्रशांत किशोर ने आवाज उठायी है तो हमें लगता है उन्होंने उचित कदम उठाया है। उन्हें पार्टी भी छोड़नी चाहिए और हमलोगों के साथ आना चाहिए।
माधव आनंद ने कहा कि आज बिहार में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जितनी समस्या है उसपर एक बार भी चर्चा नहीं होती और नीतीश कुमार कैब का समर्थन करते हैं। नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा जगाएं नहीं तो 2020 में जनता सेक्युलरिज्म का पाठ नीतीश कुमार को पढ़ा देगी।