सिटीपोस्टलाईव: ये क्या कह दिया यूपी के डिप्टी सीएम ने, सीता की कर दी इनसे तुलना.राजनीति में अकसर नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का मामला सामने आता रहता है. कुछ दिनों पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव मंत्री को अपने विवादित बयान की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. अपने बेतुके बयान की वजह से सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब इसी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हो गये हैं.
लखनऊ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि – “माता सीता धरती से नहीं टेस्ट ट्यूब तरीके से पैदा हुई थीं”. उन्होंने कहा जिस तरह सीता जी का जन्म एक घड़े से होने का भी जिक्र है, जो आज की टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नोलॉजी रही होगी. जनक जी के हल चलाने पर जमीन से एक घड़ा निकला और उसमें सीता जी निकलीं. वह कहीं न कहीं टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी टेक्नोलॉजी रही होगी. इतना ही नहीं दिनेश शर्मा ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि- “धृतराष्ट्र के पास एक लाइव टीवी था। जिसके जरिए वो घर बैठे कुरुक्षेत्र का हाल जान लेते थे. वही आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लाइव टेलिकास्ट है. आज अगर हम विमान की बात करते हैं तो रामजी के समय में पुष्पक विमान हुआ करता था, जिस पर सवार होकर वह लंका से अयोध्या पहुंचे थे”.
यह भी पढ़ें – प्रभावशाली इंटीरियर के साथ भारत में लांच हुई मिनी कूपर,पढ़ें पूरी खबर
Comments are closed.