औरंगाबाद:राजद कार्यकर्ताओं ने दिया मदनपुर प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना
सिटी पोस्ट लाइव-शुक्रवार यानी पांच जुलाई को राजद कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष राजद नेता सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदु के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया. इस धरने का आयोजन बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर किया गया. जिसमें बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से राज्य की कई समस्याओं को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की गई.
इस धरना का आयोजन मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ो बच्चों की मौत को लेकर किया गया. इस मौके पर राजद नेता सह जिला पार्षद ने कहा कि बिहार में बच्चे मर रहे हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार वहाँ 17 दिनों के बाद जाते हैं. जबकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय इसका जायजा लेने 14 दिनों के बाद जाते हैं. इससे साफ़ पता चलता है कि इन्हें बिहार की गरीब एवं आम जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है. ये केवल अपनी राजनीति करने में व्यस्त हैं. जबकि मंगल पाण्डेय स्वास्थ्य मंत्री,स्वास्थ्य विभाग की बैठक में क्रिकेट का स्कोर पूंछते हैं. क्या यही सुशासन की सरकार है? अब मुख्यमंत्री की अंतर्रात्मा कहाँ सोई हुई है? उन्होंने नैतिकता के आधार पर सीएम नीतीश कुमार और मंगल पाण्डेय से इस्तीफे की मांग की.
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद नेता सह जिला पार्षद ने कहा कि राज्य के अपराधिक घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि हुई है. राज्य में महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं एवं सभी विकास की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है. गरीबों को मिलनेवाली योजनाएं जैसे-राशन किरासन,वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. धरने पर बैठे राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (मदनपुर) से भी प्रखंड में इन योजनाओं में लूट पर कारवाई करने की मांग की. इस एकदिवसीय धरने में प्रखंड अध्यक्ष दयानंद कुशवाहा,राजू कुमार यादव सहित कई राजद नेता उपस्थित थें.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.