भारत बंद के दौरान औरंगाबाद में कांग्रेस विधायक भीड़ गए भाई जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष के साथ
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद में भी बंद समर्थकों ने खूब उत्पात मचाई. जबरन दुकानें बंद करवाते दिखे बंद समर्थक. ठेला खोमचा वालों को भी नहीं बख्शा. सैकड़ों की तादाद में बंद समर्थक शहर की सडकों पर उतर गए. जबरन दुकानें बंद करवानी शुरू कर दी. ठेला खोमचा वाले फंस गए. उनके पास तो बंद करने के लिए कुछ था नहीं. सड़क पर ही ठेला लगा रखा था. उनके ठेले खोमचे के सारे सामान फेंक दिया गया. इसी दौरान शहर से एक बड़ी खबर सामने आ गई. दो चचेरे भाई जो अलग अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हैं भारत बंद के दौरान आपस में भीड़ गए.
बंदी का समर्थन कर रहे सदर विधायक आनंद शंकर और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों चचेरे भाई हैं. लेकिन बंद के समर्थन में तो दूसरा बंद के विरोध में . विधायक और मुखिया जिलाध्यक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक शुरू हो गई.जब दो भाई आपस में भिड़े तो उनके समर्थक भी भीड़ गए. बंद करा रहे समर्थकों के द्वारा ठेला का सामान भी फेंक दिया गया. हालात और जज्यादा बिगड़ने से पहले घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल पहुँच गए. किसी तरह से समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया.
औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह कांग्रेस के विधायक हैं वही मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उनका चचेरे भाई हैं जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. जब पुलिस पहुंची तो मामला किसी तरह सलटा. लेकिन ईन दो भाइयों के राजनीतिक झगड़े में ठेला और खोमचा वालों का सबकुछ बर्बाद हो गया.उनके ठेला को तोड़फोड़ दिया गया. ठेला से सारे सामान फेंक दिए गए.
Comments are closed.