दरभंगा में पीएम का महागठबंधन पर हमला-‘महामिलावटी लोगों के लिए आतंकवादा मुद्दा नहीं है’
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में हैं और दरभंगा में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया है। अपने संबोधन ने एकबार फिर उन्होंने आतंकवाद और राष्ट्रवाद को मुद्दा बताया है। पीएम ने महागठबंधन पर भी बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि सिर्फ महामिलावटी लोगों के लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए तो ‘भारत माता की जय’ ही भक्ति है और ‘वंदे मातरम’-का उद्घोष जीवन की शक्ति है. मां भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही ये दायित्व है, जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं.
जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मासूम लोगों को इसी हफ्ते ही छीन लिया, वो मुद्दा नहीं है! हमारे आस-पड़ोस में ही आतंक की फैक्टरियां चल रही हैं और आतंकवाद मुद्दा नहीं है. दरभंगा के राज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मखाना की माला और मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया गया.
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान सहित कई स्थानीय उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र के मंच पर पहुंचते ही भारत माता की जय और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी मोदी-मोदी के नारे लगने लगे.
Comments are closed.