City Post Live
NEWS 24x7

अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत नाजुक, एम्स मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बुधवार की सुबह से नाजुक चल रही है. एम्स डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर चौकस हो गयी. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया इसे लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इस बारे में उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. लेकिन दिन में स्वतंत्रता दिवस की व्यस्तता के चलते प्रधानमंत्री मोदी रात में वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान प्रधानमंत्री के पहले केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी वाजपेयी का हालचाल लेने पहुंची .उनके जाने के बाद प्रधानमंत्री भी पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत कैसी है, इस संबंध में कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गयी है.गौरतलब है कि मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम करता है.

पिछले माह यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी समस्याएं बढ़ गयीं, तब उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि एम्स प्रशासन उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार की बात कह रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.