विधानसभा चुनाव में कौन किसके साथ जाएगा यह आने वाला समय बताएगा : मांझी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहां कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कौन किसके साथ जाएगा यह आने वाला समय बताएगा. आज गया स्थित अपने आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा कि ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि ओवैसी हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या हम ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या आने वाला वक्त बताएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हम फिलहाल एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में सीएए और एनआरसी राष्ट्रहित में नहीं है. यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है. राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एनआरसी और सीएए का राजनीतिक हथकंडा अपनाया है, जिसे हम हर हाल में कामयाब नहीं होने देंगे. राष्ट्र हित में हम एनआरसी लागू नहीं होने तक विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा देश सांप्रदायिक सौहार्द का देश है. यहां विभिन्नता में एकता देश की मिसाल है.
हम अपने देश की अखंडता को किसी भी हाल में सांप्रदायिक पार्टियों की बलिवेदी पर नहीं चढ़ने देंगे. बता दें CAA और NRC के मुद्दे को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी दोनों एक साथ एक मंच पर दिखेंगे. HAM पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और असदुद्दीन ओवैसी दोनों किशनगंज में एक मंच पर एक साथ कार्यक्रम करने जा रहे हैं. हम पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि 29 दिसंबर को किशनगंज में दोनों नेता सभा को संबोधित करेंगे.
Comments are closed.