राबड़ी, तेजप्रताप यादव समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, बहू ऐश्वर्या ने राबडी देवी को फंसाया.
सिटी पोस्ट लाइव : लालू परिवार(lalu family ) का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा. केस मुकदमे में फंसा लालू परिवार पारिवारिक कलह की वजह से बेहद परेशान है. रविवार की देर शाम पटना स्थित राबड़ी (Rabri Devi) आवास में हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपनी सास ,बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पति तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और मीसा भारती के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कराया है.लालू परिवार के इन तीन लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह केस पटना के महिला थाना में दर्ज हुआ है.
ढाई महीने के बाद रविवार की शाम एक बार फिर से लालू परिवार का कलह घर से निकलकर रोड पर आ गया. बेटी की शिकायत जैसे ही पिता चंद्रिका राय को मिली वह भी अपने समर्थकों के साथ लालू आवास के बाहर पहुंच गए. इस दौरान तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर संगीन आरोप लगाए.ऐश्वर्या ने कहा कि मेरी सास राबड़ी ने मुझे फिर से घर से निकाला है और गेट पर ताला लटका दिया. लालू की बहू ऐश्वर्या ने रोते हुए आवाज में अपनी मां पूर्णिमा को फोन किया जिसके बाद पूर्णिमा राय सहित ऐश्वर्या के पिता और उनके समर्थक लालू आवास पहुंचे.
राबडी देबी के आवास के बाहर तेजप्रताप के समर्थकों ने ऐश्वर्या राय और चन्द्रिका राय के खिलाफ नारे लगाए तो जबाब देने के लिए चन्द्रिका राय के समर्थक भी पहुँच गए. राबडी देबी के आवास के बाहर उन्होंने जमकर लालू राबडी मुर्दाबाद के नारे लगाए. जो कलतक लालू यादव के लिए जीने मरने की कसमें खाते थे आज लालू यादव के नाम पर थू-थू करते नजर आये.
ऐश्वर्या राय ने पुलिस के सामने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार उनकी सास यानी राबड़ी देवी ने बाल नोचे और मुझे धक्का दिया. इस दौरान उनका सहयोग राबड़ी देवी की गार्ड ने भी किया. ऐश्वर्या को घर से निकालने के बाद छोटे से गेट पर ताला लगवा दिया गया ताकि वह फिर से अंदर दाखिल ना हो सके. इसके बाद जो घटना की जानकारी ऐश्वर्या राय के माता-पिता को हुई तो वह भी दौड़े-दौड़े राबड़ी आवास पहुंचे.चंद्रिका राय ने अपनी समधीन और राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए अंजाम भुगतने की भी बात कही राबड़ी आवास के बाहर देर रात तक चंद्रिका राय अपनी बेटी और पत्नी के साथ बैठे रहे जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली सचिवालय थानेदार और महिला थाना की पुलिस भी राबड़ी आवास पहुंची इस दौरान जहां राबड़ी. तेजप्रताप और मीसा के खिलाफ शिकायत की गई है और केस दर्ज कराया गया है.
चंद्रिका राय ने भी राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की है.उन्होंने कहा कि अगर राबडी देबी पूर्व सीएम नहीं होती तो अबतक वो जेल में होतीं.चन्द्रिका रे ने राबडी देबी को राक्षसी तक कह डाला. लेकिन सबसे ख़ास बात चन्द्रिका राय और उनके परिवार का कोई सदस्य तेजस्वी यादव के खिलाफ नहीं बोला.चन्द्रिका राय ने कहा कि इस परिवार में तेजस्वी यादव की कोई सुनता नहीं है.
Comments are closed.