City Post Live
NEWS 24x7

अपने बयान से पलटे गहलोत, कहा- लालू के साथ को कभी नहीं भूल सकती कांग्रेस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : चले थे तीसमार खान बनने बन गए चिड़ीमार . भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत बिहार में गठबंधन को लेकर दिए गए अपने  बड़े बयान से पलट गये. अशोक गहलोत ने पल्टी मारते हुए कहा कि मेरी कहने की भावन अलग थी. आरजेडी  और कांग्रेस हमेशा सबसे भरोसेमंद साथी हैं. यह जोड़ी कभी नहीं टूटेगी . लालू जी के साथ को कांग्रेस कभी भूल नहीं सकती है. मैंने जो कहा था उसका मतलब मजबूरी के साथ नहीं था. गहलोत ने कहा कि मेरी भावना कांग्रेस को मजबूत करने की थी. कांग्रेस राज्य में मजबूत होना चाहती है, इससे लालू जी को भी परेशानी नहीं होगी.

गौरतलब है कि पटना पहुँचते ही गहलोत ने कहा था कि सबको पता है कि गठबंधन क्यों होता है. आज कांग्रेस कमजोर है इसलिए ऐसी स्थिति है. कांग्रेस की आज मज़बूरी है कि उसे आरजेडी और जेडीयू के साथ बात करनी पड़ रही है. गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस को अकेले सरकार में लाने की कोशिश होनी चाहिए. कांग्रेस में कई नेताओं की उम्र ज्यादा हो गई है ऐसे में समय रहते कांग्रेस को सत्ता में लाने का संकल्प लें.

लेकिन जैसे ही मीडिया में उनका यह बयान वायरल होने लगा उन्होंने तुरत पल्टी मार ली. उन्होंने आरजेडी को अपना सबसे भरोसेमंद साथी बताते हुए  सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने  कहा कि जेडीयू को एक दिन पछतावा होगा. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि नीतीश कुमार बीजेपी  के साथ सहज नहीं हैं. गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बड़ा ब्लन्डर किया है. आज वह सांप्रदायिक ताकतों के साथ खड़े हैं. अमित शाह और मोदी की जोड़ी बहुत खतरनाक है.

इससे पहले वो पटना लालू से मिलने उनके आवास पर भी गए. बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई.सूत्रों के अनुसार सीटों के बटवारे को लेकर बातचीत हुई है. उधर कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने भी ज्यादा लोक सभा सीटों की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस को हरनेवाली सीटें नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 20 से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिये . उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस 7 विधायक थे तब भी कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं. आज तो कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.