City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री बनने के बाद पहली बार बोले अशोक चौधरी-‘नीतीश ने जो जिम्मा सौंपा उसे निभाउंगा’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मंत्री बनने के बाद पहली बार बोले अशोक चौधरी-‘नीतीश ने जो जिम्मा सौंपा उसे निभाउंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नीतीश के कैबिनेट में आ आठ चेहरे शमिल हुए। इन आठ चेहरों में बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी हैं जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने से पहले अशोक चौधरी ने सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो भरोसा जताया है उस पर खड़ा उतरने की कोशिश होगी। नीतीश कुमार पिछले 13 वर्षों से बिहार को 21वीं सदी का बिहार बनाना चाहते हैं उनके इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी भागीदारी निभाउंगा

कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आया जेडीयू में जो जिम्मेवारी मिलेगी उसकी निभाउंगा। 28 मई से बजट सत्र है इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को जगह नहीं मिलने को लेकर चौधरी ने कहा कि जेडीयू कोटे के मंत्री चुनाव जीतकर सांसद बन गये हैं इसलिए जेडीयू कोटे का मंत्रीपद रिक्त था यही वजह रही कि मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के विधायक और विधान पार्षद मंत्री बनाये गये। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में आठ नए मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें सारे मंत्री जदयू कोटे से बनाए गए, जबकि भाजपा से किसी नेता को शामिल नहीं किया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर विस्तार पर बात की थी और नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.30 बजे होना तय हुआ मंत्रिमंडल विस्तार में अशोक चौधरी, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, श्याम रजक, रामसेवक सिंह, बीमा भारती, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव को जगह दी गई। मोदी सरकार-2 कैबिनेट में जदयू को एक मंत्री पद का प्रस्ताव दिए जाने से नाराज नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार में भागीदारी से मना कर दिया था। ऐसे में नीतीश के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के किसी नेता को जगह नहीं दिए जाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.