City Post Live
NEWS 24x7

मंत्रिमंडल विवाद पर अशोक चौधरी बोले-‘बीजेपी की नीतियों के साथ एडजस्ट नहीं होती जेडीयू’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मंत्रिमंडल विवाद पर अशोक चौधरी बोले-‘बीजेपी की नीतियों के साथ एडजस्ट नहीं होती जेडीयू’

सिटी पोस्ट लाइवः मंत्रिमंडल पर बवाल जारी है। जेडीयू के अंदरखाने इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि बीजेपी ने 16 सीटों वाली जेडीयू और 6 सीटों वाली लोजपा को एक हीं तराजू से तौलने की कोशिश की। लोजपा को भी एक मंत्री पद दिया और जेडीयू को भी एक मंत्री पद दे रही थी। जेडीयू ने सरकार में शामिल होनें से मना कर दिया। जनता दल यूनाइटेड के मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने के फैसले पर बिहार में सियासत गर्म है. एक ओर जहां कांग्रेस सीएम नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है, वहीं आरजेडी इस मसले को बिहार का अपमान बता रही है.

अब जेडीयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है. जाहिर है उनके इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती, लोग कुछ देने के बाद साथ होते हैं, हम बिना कुछ लिए साथ हैं.

सिर्फ मंत्री बनना ही जेडीयू का उद्देश्य नहीं है बल्कि बिहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है.इससे पहले जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को दावा किया कि पूरे चुनाव को आरजेडी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कम, बल्कि राज्‍य की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.