धारा 370 सूमो की अपील का नहीें हुआ असर, जेडीयू बोली-‘बीजेपी का साथ नहीं देंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः धारा 370 को लेकर जेडीयू ने अपना रूख साफ किया है। पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि धारा 370 को लेकर बीजेपी की राय से वो सहमत नहीं है और स्पष्ट मानना है कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए। जबकि बीजेपी काश्मीर से धारा 370 हटाना चाहती है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एनडीए के सहयोगी दलों से अपील की थी कि जो सहयोगी इसके पक्ष में नहीं हैं उन्हें पुर्नविचार करना चाहिए। धारा 370 को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने.कहा था कि हाल के संसदीय चुनाव में जब कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और अलगाववाद को लेकर कड़े रूख के लिए जनादेश मिला है, तब इस मुद्दे पर परंपरागत नरम रूख रखने वाले दलों को भी पुनर्विचार करना चाहिए.
बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि धारा 370 पर पार्टी की स्पष्ट राय है. इस मुद्दे पर पार्टी बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का मुद्दा है और वही देखे. श्याम रजक ने कहा कि अगर संसद में धारा 370 का मुद्दा उठता है तो जेडीयू इसका पुरजोर विरोध करेगी.
Comments are closed.