City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में रजौली प्रखंड में लगभग 60% हुआ मतदान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत आज तृतीय चरण में रजौली प्रखंड के 194 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष पारदर्शी, और भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन देखी गई जो कि बिल्कुल अनुशासित थी। आज मतदान समाप्ति के बाद रजौली प्रखंड में 59 दशमलव 89% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष का 56.84% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 62.94 % रहा। इस बार भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से कहीं अधिक रहा। कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लाइन लंबी लंबी थी।

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा आज सुबह से ही कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए और उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी ढंग से मतदान कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी बहादुरपुर ,फरक्का बुजुर्ग, धमनी पंचायत ,मुढाईना पंचायत आदि के 39 अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए एवं फीडबैक प्राप्त की । रजौली प्रखंड के सभी 194 मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी। इसमें सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी ,सेक्टर अधिकारी पीसीसीपी आदि के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की गई, इससे किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई।

धमनी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 63 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है । इसी मतदान केंद्र पर एक मोबाइल के साथ एक मतदान एजेंट को पकड़ा गया है। जिसको विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया। उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता और वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने सुपर जोनल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्ति किया गया था जो लगातार अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर सघन निगरानी करते रहे । सुपर जोनल मेंअनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह को पुलिस अधिकारी के रूप प्रतिनियुक्ति किया गया था।

नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.