लालू की अपील-‘उठो जागो और लड़ो, तानाशाही छिन लेगी बचे-खुचे अधिकार’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी मुश्किलों और बीमारियों से बेपरवाह आज भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले उसी अंदाज मंे करते हैं जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को भले हीं रोज नयी मुश्किलें और बीमारियां परेशान कर रही हों लेकिन अपने राजनीतिक विरोधियों पर उनका हमला नहीं थमता। लालू यादव ने अपने ताजा ट्वीट में बहुजनों से जागने की अपील की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘बहुजनों अगर इनकी तानाशाही के आगे डरते और सोते रहे तो ये चालाक प्राणी संविधान प्रदत तुम्हारे बचे-खुचे अधिकार भी छिन लेंगे, समाप्त कर देंगे। उठो, जागो और लड़ो..’ आपको बता दें कि आज तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर करारा हमला बोला है।
बहुजनों अगर इनकी तानाशाही के आगे डरते और सोते रहे तो ये चालाक प्राणी संविधान प्रदत तुम्हारे बचे-खुचे अधिकार भी साज़िशन छिन लेंगे, समाप्त कर देंगे। उठो, जागो और लड़ो… https://t.co/pJ2IUoMISU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 30, 2019
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्र लिखा है। पत्र में तेजस्वी यादव ने देश भर में सामाजिक न्याय को कुचलने का आरोप पीएम मोदी पर लगाया है। साथ हीं पत्र के साथ अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कल दिल्ली के पैदल मार्च कार्यक्रम की जानकारी भी दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ सभी साथियों से अपील है कि मनुवादी नागपुरी सरकार द्वारा बहुजनों का गला काटकर विश्वविद्यालयों में साजिशन 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के विरोध में कल 31 जनवरी को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक विशाल पैदल मार्च में शामिल होकर इनकी ईट से ईट बजायें।’
Comments are closed.