City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की बाढ़ पर बोले तेजस्वी-‘ राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दस हजार करोड़ का राहत पैकेज दे सरकार’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार की बाढ़ पर बोले तेजस्वी-‘ राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दस हजार करोड़ का राहत पैकेज दे सरकार’

सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स में पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने जब मीडियाकर्मियों से बातचीत की तो बिहार की बाढ़ को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और केन्द्र सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।तेजस्वी ने कहा कि बिहार के कई जिले के लोग बाढ़ और सुखाड़ से पीडित हैं। उनको तत्काल मदद पहुंचाने की जरुरत है।

केंद्र की मोदी सरकार बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और बिहार को 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज दे। छपरा के बनियापुर में हुई मॉब लिचिंग की घटना की निंदा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जबसे बिहार में बीजेपी सत्ता में आई है ऐसी घटना बिहार में लगातार हो रही है। बीजेपी के दवाब में नीतीश कुमार की सरकार कड़ाई से कार्रवाई नहीं कर पा रही है।बता दें कि चारा घोटाला के मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लंबे समय बाद तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुलाकात की है। रिम्स में जाकर तेजस्वी ने अपने पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.