सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बीच सभी लोग सरकार और राजनीतिक दलों पर दबाव बनाकर अपना अपना काम निकालने में जुटे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पत्नी लावली आनंद और उनके समर्थक बिहार भर में संपर्क अभियान चला रहे हैं.आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सैकड़ों कार्यकर्ता गाँव गाँव जा रहे हैं और आनंद मोहन की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
चेतन आंनद का कहना है कि पिता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पूर्व में भी आंदोलन चलाया गया, जो बिहार के हर जिला से होते हुए दिल्ली तक गया. जिसके बाद महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन की रिहाई का आश्वासन दिया था.चेतन आनंद ने साफ किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वो उसी पार्टी को समर्थन देंगे, जो उनके पिता की रिहाई में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे लोग पूछ रहे हैं आनंद मोहन को रिहा किया जाएगा, तो ये कब होगा.
चेतन के मुताबिक उनके पिता आनंद मोहन को निर्दोष होते हुए आजीवन कारावास की सजा दे दी गई. वे ऐसी चीज की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने कभी किया ही नहीं. हम लोग चाह रहे हैं कि आनंद मोहन हमारे बीच जल्द से जल्द आएं.प्रेसवार्ता से पहले रोसरा पहुंचने पर चेतन आनंद का फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े कार्यकर्ताओं के गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने शहर में रोड शो किया.गौरतलब है कि गोपालगंज के पूर्व डीएम जी क्रिसनैया की हत्या के मामले पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
Comments are closed.