City Post Live
NEWS 24x7

जन अधिकार पार्टी(लो) कार्यालय में मनाई गई स्व० रामविलास पासवान की जयंती

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यालय में आज पूर्व रेल मंत्री व महान दलित नेता राम विलास की 75वीं जयंती दलित सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान जाप नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि स्मृतिशेष राम विलास पासवान आजीवन समाज के दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित लोगों के लिए के कार्य करते रहे। वे न्यायप्रिय राजनीति और दलित – वंचित चेतना के मज़बूत स्तंभ थे। जन अधिकार पार्टी रामबिलास पासवान के सपनों को पूरा करेगी।

जाप दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने दलित सम्मान दिवस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम विलास पासवान ने दलितों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा। वे कहा करते थे हम उस घर मे दिया जलाने आए है जंहा सदियों से अंधेरा हैं। दलितों के अधिकार की लड़ाई के लिए जन अधिकार पार्टी संकल्पित हैं। राम विलास जी के विचारों के साथ हमलोग समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की लड़ाई लड़ेंगे।

जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि रामविलास जी कहा करते थे कि सबको भोजन देनेवाला स्वयं भूखा है,सबके बदन पर रंग विरंग के कपड़ा देनेवाला खुद नंगा बदन है,सबका घर बनाने वाला आज खुद बेघर है,सबके पांवों में जूता चप्पल पहनाने वाला खुद नंगे पांव है । हमसब को इन्ही गरीबों की लड़ाई लड़नी होगी। दलित सम्मान दिवस पर पूर्व विधायक अजय बुलगानी, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राजू दानवीर, आजाद चांद, सुप्रिया खेमका, राजेश राय कुशवाहा, मदन तांती, संजय सिंह, दिनेश यादव, शशांक कुमार मोनूअकबर अली,मनीष यादव, दीपांकर प्रकाश, दिलीप यादव,संजीव कुमार नीरज,तारेश भारती,नीरज कुमार कमांडो चंदन कुमार,रौशन कुमार मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.