दिल्ली से पटना लाये जायेंगे अनंत सिंह, फ्लाईट से रवाना हुई हैं बाढ़ एएसपी लिपि सिंह
सिटी पोस्ट लाइवः एके-47 मामले में लंबे वक्त से फरार चल रहे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आखिरकार आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस अनंत सिंह को सरेंडर से पहले गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लाने के लिए बाढ़ एएसपी लिपि सिंह और दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।बता दें कि एके 47 मामले में फरार अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया है. जहां उनकी कोर्ट में पेशी हुई है.
पेशी के बाद अनंत सिंह ने बिहार पुलिस पर उनकी हत्या करने की आशंका जताई. अनंत सिंह की आशंका के बाद कोर्ट ने बाढ़ कोर्ट में पेशी तक दिल्ली पुलिस को उनके साथ रहने का आदेश दिया है. अनंत सिंह ने यह पहले ही ऐलान किया था कि वो पटना पुलिस के हाथ नहीं आने वाले हैं.
अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां गांव के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिलने के बाद से अनंत सिंह को पिछले शनिवार को ही गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अनंत सिंह विधायक आवास से फरार हो चुके थे.
Comments are closed.