City Post Live
NEWS 24x7

नीरज के विरोध से बे-परवाह अनंत सिंह ने कहा -नीतीश बुलायेगें तो जाने को हूँ तैयार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बाहुबली और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने जेडीयू में  वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. अपने इलाके में हुए एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश सरकार के मंत्री ललन सिंह से मुलाकात के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि मैं हमेशा नीतीश कुमार के साथ हूं और उन्हें जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी मैं करूंगा.अनंत सिंह ने कहा कि अगर किसी दल के टिकेट पर वो चुनाव लड़ेगें ,तो वह दल केवल जेडीयू होगा .अनंत सिंह ने कहा कि आरजेडी और दूसरे दल से लड़ने की बजाय वो निर्दलीय चुनाव लड़ना पसंद करेगें.

सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचित में उन्होंने कहा कि कि मेरी और ललन सिंह की मुलाकात से जेडीयू में अगर विवाद है तो ये मामला नीरज और ललन सिंह आपस में समझें क्योंकि फिलवक्त मैं तो निर्दलीय हूं. मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत ने कहा कि मेरी नीतीश कुमार से कोई दुश्मनी नहीं है वो जब भी बुलायेंगे मैं जाउंगा. लेकिन जब वो लालू के साथ चले जायेंगे तो मैं उनके साथ नहीं जाउंगा क्योंकि लालू के साथ जाने पर ही मैंने जेडीयू छोड़ा था.जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा अपनी जेडीयू में इंट्री का विरोध किये जाने से भड़के अनंत सिंह ने कहा कि उनकी कोई औकात नहीं है. उन्होंने मेरा विरोध कर अपना काम खुद तमाम कर लिया है.अनंत सिंह ने कहा कि एकबार उनकी तरफ निर्दल चुनाव लड़कर देख लें, औकात का पता चल जाएगा.

जेडीयू से चुनाव लड़ने के सवाल पर अनंत ने कहा कि मैं जनता के हिसाब से काम करता हूं. जनता कहती है कि नीतीश बुलायें तो जाओ वरना निर्दलीय ही चुनाव लड़ो. मैं जनता की बात ही मानूंगा. नीतीश को जब जरूरत पड़ेगी समर्थन दूंगा. मैं जेडीयू से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. अनंत ने कहा कि हमें कोई भी कटघरे में खड़ा नहीं कर सकता है. अनंत सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता को उनके जैसा मर्द नेता चाहिए न कि नीरज कुमार जैसा निर्जीव नेता .अनंत सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत हो तो कोई पेश करे.मैं जनता की सेवा करता हूं .मुझे राजनीति करना नहीं आता.मुझे सीएम पीएम नहीं बनना है. और जनता की सेवा करने और विधायक बनने के लिए मुझे किसी दल की जरुरत नहीं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.