City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव अभियान शुरू करने से पहले अनंत सिंह अपने गांव पहुंचे, ब्राह्मणी माता से लिया आशीर्वाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव अभियान शुरू करने से पहले अनंत सिंह अपने गांव पहुंचे, ब्राह्मणी माता से लिया आशीर्वाद

सिटी पोस्ट लाइव : मकर संक्रांति के मौके पर मोकामा विधायक अनंत सिंह अपने गांव लदमा पहुंचे. जहां पहुंचकर वो प्रसिद्ध मंदिर ब्राह्मणी स्थान गए और ब्राह्मणी माता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान अनंत सिंह के साथ कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि अनंत सिंह अक्सर ब्राह्मणी माता की पूजा-अर्चना करने लदमा जाते हैं. काफी दिनों तक बेउर जेल में रहने के बाद अनंत सिंह जब बाहर आए थे तो वह उस वक्त भी ब्राह्मणी माता की पूजा-अर्चना करने लदमा गए थे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनंत सिंह चुनावी अभियान शुरू करने के पहले मां का आशीर्वाद लेने आज पहुंचे थे.

गौरतलब है मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अनत सिंह ने यह बतया था कि वह 18 जनवरी से रोड शो करेंगे और मुंगेर की जनता से मिलेंगे. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अनंत सिंह रोड शो करने से पहले आज मां का आशीर्वाद लेने सुबह-सुबह ब्रह्मणी स्थान पहुंचे. अपने गांव में प्रसिद्ध मंदिर ब्राह्मणी स्थान पहुंचकर अनंत सिंह ने मां के चरणों में मत्था टेका. और फिर अपने समर्थकों के साथ वहां से रवाना हो गए. बाढ़ में अपने गांव पहुंचे अनंत सिंह का जोर शोर से स्वागत किया गया. उनके समर्थकों की भीड़ वहां इकट्ठा थी.

बता दें बिहार में एक दबंग नेता-विधायक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अनंत सिंह ने मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषण करके एक तरह से बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. एनडीए खेमे की मुश्किल बढ़ा दी है और खासतौर पर जेडीयू की मुश्किल बढ़ा दी है. तीन-तीन बार जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाले अनंत सिंह का नीतीश कुमार से मोहभंग हुआ है. यही नहीं पुराने साथी ललन सिंह से भी रिश्ते तल्ख हुए हैं. अनंत सिंह का कहना है कि मुंगेर के महागठबंधन के समर्थक उनके साथ खड़े हैं. वहीं मुंगेर की सीट जीत सकते हैं. अनंत सिंह का कहना है कि एक दल के टिकेट की बात कौन करे, वो चाहें तो पांच पांच दल का टिकेट लेकर आ जाएँ. लेकिन उन्हें चुनाव जीतने के लिए किसी दल या गठबंधन की दरकार नहीं. निर्दलीय चुनाव लड़कर भी वो जीतकर दिखा देगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.