City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः अपना जेल जाना तय मान रहे हैं अनंत सिंह, नीतीश से करेंगे फरियाद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः अपना जेल जाना तय मान रहे हैं अनंत सिंह, नीतीश से करेंगे फरियाद

सिटी पोस्ट लाइवः हत्या की एक साजिश के मामले में अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। साजिश से जुड़ा आॅडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कल पुलिस मुख्यालय जाकर अपना वाॅयस सैंपल दिया है और अब एफएसएल की रिपोर्ट आनी बाकी है जिससे यह साफ होगा कि वायरल आॅडियो में आवाज अनंत सिंह की है या नहीं लेकिन खुद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपना जेल जाना तय मान रहे हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि मेरी आवाज की मिमिक्री की गयी है और मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है। मेरा जेल जाना तय है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव आ रहा है और हर हाल में मुझे जेल में डालने की कोशिश होगी।

अगर मैं इस मामले से निकल भी जाउं तो मुझे दूसरे मामले में फंसाकर जेल में डाल दिया जाएगा। हांलाकि अनंत सिंह ने कहा कि इसके लिए वे नीतीश कुमार से भी न्याय की मांग करेंगे वे प्रदेश के मुखिया हैं और उनसे कोई दुश्मनी नहीं है। अनंत सिंह ने कहा कि जब मैं सत्ताधारी जेडीयू का विधायक था तो मेरे खिलाफ मुकदमों की जांच 16-16 साल तक चलते रहती थी और अब मैं जब जेडीयू में नहीं हूं तो तुरंत जेल भेजने की कोशिश शुरू हो जाती है।

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ नीतीश कुमार व्यक्तिगत लड़ाई न लड़ें जैसे आमलोगों को न्याय दिया जाता है वही न्याय मुझे भी मिलना चाहिए। अनंत सिंह ने कहा कि भोला, एएसपी लिपि सिंह, नीरज इन सबने मिलकर मुझे फंसाने की साजिश रची है। किसी ने कलाकारी कर मेरी आवाज निकाली है। चुनाव में मदद करने वाले अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है और मुझे फंसाया जा रहा है। अनंत सिंह ने यह सवाल भी पूछा है कि क्या नीरज कुमार की आवाज में कोई कुछ भी बोल दे तो क्या नीरज कुमार को पुलिस गिरफ्तार करेगी क्योंकि ऐसे ढेरों कलाकार हैं जो किसी की भी आवाज की नकल कर सकते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.