नीतीश से निराश हुए अनंत सिंह अब गृहमंत्री अमित शाह से लगाएंगे मदद की गुहार
सिटी पोस्ट लाइवः पुलिसिया कार्रवाई से परेशान और गिरफ्तारी के अंदेशे से सहमे अनंत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कई बार फोन कर बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। तमाम आशंकाओं के बावजूद अनंत सिंह को यह उम्मीद थी कि सीएम उनकी मदद करेंगे इसलिए वे उनसे मुलाकात और बात की बात कह रहे थे लेकिन अब चूंकी अब अनंत सिंह वहां से निराश हो चुके हैं तो उन्होंने दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने की ठानी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर है कि अनंत सिंह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की बात कही है। सीएम नीतीश कुमार से मदद नहीं मिलने के बाद अब अनंत सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद के लिए दिल्ली जाएंगे.अनंत सिंह ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस मामले में उनकी मदद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, लेकिन लगातार फोन करने के बाद भी नीतीश कुमार ने उनके फोन का कोई जवाब नहीं दिया.
जिसके बाद अब वो दिल्ली में अमित शाह और राजनाथ सिंह से मदद की गुहार लगाएंगे. अनंत सिंह ने ।ज्ञ-47 बरामद होने के मामले में आगे कहा कि वह पूरी तरीके से निर्दोष हैं बीते 14 साल से वह अपने पैतृक गांव लदमा में रह भी नहीं रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.
Comments are closed.